इंदौर में 59 नए मामले आए सामने, जिले में कुल संक्रमित मरीज 2774

5/21/2020 12:16:57 PM

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना हाटस्पॉट इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2774 हो गई है। जिले में बुधवार को 59 नए केस सामने आए। वहीं, 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। 644 सैंपल्स की जांच में 581 निगेटिव मिले। अब तक कुल 2774 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं, 107 की माैत हो चुकी है। हालांकि बुधवार को 55 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। इसके साथ जिले में स्वस्थ होकर घर वापसी करने वाले लोगों की संख्या भी 1213 हो गई है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इंदौर में 40 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गए हैं।, हालांकि कुछ नए एरिया कोरोना हॉटस्पॉट बनकर सामने आए हैं। दस दिनों में करीब 62 नए क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले हैं। लॉकडाउन के दो महीने बाद भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच लॉकडाउन 4.0 में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार रात को कई रियायतें देने का ऐलान किया है। जिसमें चश्मे की दुकान, औद्योगिक यूनिट, ट्रांसपोर्ट नगर/लोहा मंडी और सीए/सीएस आदि का कार्य शर्तों के साथ शुरु हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News