क्राइम ब्रांच के निशाने पर मादक पदार्थों के तस्कर, 15 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

9/2/2022 4:20:51 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत चार जगह कार्यवाही करते हुए करीब 80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए 6 आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

PunjabKesari

दरसअल, इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ का धंधा बड़ी जोरशोर से चल रहा है जिसको लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही भी कर रहा है। वही क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इंदौर के अलग अलग थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है जिसको लेकर बस स्टैंड सहित आसपास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चार जगह कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 80 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है जिसकी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। वही पुलिस ने पहली कार्यवाही संयोगितगंज थाना क्षेत्र में की गई है जिसमें दो आरोपी आकाश और दीपक को पकड़ा गया है। दो कार्यवाही छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में कई गई है जिसमें कैलाश, ऋषभ और यज्ञत को गिरफ्तार किया गया।

PunjabKesari

वही चौथी कार्यवाही परदेशी पूरा थाना क्षेत्र में कई गई है जिसमें मंजू नज़्म की महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वही पूरे मामले में पुलिस 80 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह ब्राउन शुगर कहां से लाते थे और इंदौर में किसे डिलेवरी देने आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News