इंदौर में 71 ग्राम पंचायत टीवी की बीमारी से मुक्त, जागरूकता अभियान का दिखा असर

Friday, Oct 04, 2024-04:52 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जरिए इंदौर जिले में टीबी मुक्त अभियान चलाया गया था। इस अभियान का पूरे जिले में खासा असर देखने को मिला,जिले की 71 ग्राम पंचायत टीबी की बीमारी से मुक्त हो चुकी हैं,यहां टीबी का कोई मरीज नहीं मिला है ऐसे में आज जिला पंचायत अध्यक्ष और एडीएम के द्वारा ग्राम पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित किया गया,इसके अलावा उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। 

PunjabKesari
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ डॉ बीएस सैत्या सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बताया है कि इंदौर जिले की 71 ग्राम पंचायत ऐसी है जो पूरी तरह से टीवी की बीमारी से मुक्त हो चुकी हैं। उन सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को जिला पंचायत सभा कक्ष में सम्मानित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News