भारी बारिश से दीवार गिरने के बाद झाबुआ के 8 लोगों की मौत

Sunday, Aug 11, 2019-02:38 PM (IST)

झाबुआ: लगातार हो रही बारिश से पूरे भारत में लगभग बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं, गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश होने से दीवार गिरने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग झाबुआ जिले के रहने वाले हैं और मजदूरी करने गुजरात आए थे। हादसे के बाद कई लोग घायल है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

PunjabKesari

दरअसल, गुजरात में मोरबी शहर के कांडला बाईपास रोड के नजदीक दीवार गिरने से हुआ। इसमें झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे लोग दब गए है, जिनमें 5 महिला, 2 पुरुष और एक बच्ची शमिल है। ये सभी लोग झाबुआ जिले के रहने वाले थे। आपको बता दें कि मरने वालों की पहचान ललिता बेन चंदुभाई,अकलेश भाई सोनुभाई, तेजल भाई सोनुभाई, कालीबेन बलुभाई, किला बिदेश डामोर, आशा पूनम अंबालिया, बिदेश भाई मिलि भूदा और कासंबेन सेठभाई के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News