गिरफ्त में आए बाघ के शिकारी ! 8 आरोपियों के पास से मिलीं बाघ की हड्डियां, करंट लगाकर मारते थे जानवर
Thursday, Sep 23, 2021-02:48 PM (IST)

मंडला(अरविंद सोनी): संरक्षित वन्य प्राणी बाघ के शिकार के मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश के मंडला और बालाघाट वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 8 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाघ की हड्डियां भी बरामद की गई है, हालांकि इनके पास से बाघ की खाल नहीं मिली, विभाग का मानना है, कि ये किसी बड़े रैकेट के साथ जुड़े थे, जहां पर वो वन्य जीवों के अंगों की सप्लाई करते थे।
आपको बता दें...कि 21 सितंबर को जिले के नैनपुर और चिरईडोंगरी में पुलिस ने जानवरों के अंगों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं की निशानदेही पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, और कुल 8 शिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। खबर है, कि ये जानवरों को बिजली का करंट देकर मारते थे, बाद में उनके अंग निकालकर बाजार में सप्लाई किया करते थे। फिलहाल वन विभाग की पीओआर टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है, और उसे उम्मीद है, कि ये प्रकरण वन्य प्राणियों की अंग तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने में सहायक साबित हो सकता है।