गिरफ्त में आए बाघ के शिकारी ! 8 आरोपियों के पास से मिलीं बाघ की हड्डियां, करंट लगाकर मारते थे जानवर
9/23/2021 2:48:46 PM

मंडला(अरविंद सोनी): संरक्षित वन्य प्राणी बाघ के शिकार के मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश के मंडला और बालाघाट वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 8 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाघ की हड्डियां भी बरामद की गई है, हालांकि इनके पास से बाघ की खाल नहीं मिली, विभाग का मानना है, कि ये किसी बड़े रैकेट के साथ जुड़े थे, जहां पर वो वन्य जीवों के अंगों की सप्लाई करते थे।
आपको बता दें...कि 21 सितंबर को जिले के नैनपुर और चिरईडोंगरी में पुलिस ने जानवरों के अंगों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं की निशानदेही पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, और कुल 8 शिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। खबर है, कि ये जानवरों को बिजली का करंट देकर मारते थे, बाद में उनके अंग निकालकर बाजार में सप्लाई किया करते थे। फिलहाल वन विभाग की पीओआर टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है, और उसे उम्मीद है, कि ये प्रकरण वन्य प्राणियों की अंग तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने में सहायक साबित हो सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ