होली के मौके पर फार्म हाउस में नशा पार्टी करते 9 गिरफ्तार, ड्राय डे पर कर रहे थे पार्टी

3/29/2021 11:20:23 AM

इंदौर(गौरव कंछल): मध्यप्रदेश का इंदौर यूं तो एक अनुशासित शहर है लेकिन कुछेक लोग ऐसे भी है जो शासन-प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने को ही अपना बड़प्पन मानते है। मामला 28 मार्च इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित सन शाइन कालोनी का है। जहां ड्राय डे पर एक फार्म हाउस में शराब पीकर 9 युवक पार्टी कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही इंदौर पुलिस मौके पर पहुंची और फार्म हाउस को सील कर बड़ी कार्रवाई करते हुए युवकों को गिरफ्तार किया।
PunjabKesari

एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि युवकों पर आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक फार्म हाउस का मालिक कोई अरुण वाधवानी है और वह युवाओं को पार्टी के लिए फार्म हाउस किराए पर देता था। बता दें कि इस कार्रवाई के चलते नायब तहसीलदार रेखा सचदेव और राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी मौजूद थी। हालांकि फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ के लिए जब पुलिस ने संपर्क किया तो उसने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इधर, पुलिस ने मौके से शराब और बीयर की बोतलें, हुक्का और ताश की गड्डियां जब्त की है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

kirti

Recommended News

Related News