खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी ने बदल दिया उम्मीदवार, मनोज यादव की जगह अब इन्हें दिया टिकट...

Monday, Apr 01, 2024-07:20 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 30 मार्च को मनोज यादव को खजुराहो सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। इसके बाद अब सपा ने अपना प्रत्याशी बदलकर पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दिया है। मनोज यादव को समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।

PunjabKesari
खजुराहो सीट से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद बीडी शर्मा से मीरा यादव का मुकाबला होगा आपको बता दें कि कांग्रेस मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है गठबंधन के तहत एक सीट समाजवादी पार्टी को दी गई है। खजुराहो सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। 

 

इससे पहले भी 2023 विधानसभा चुनाव में बिजावर से समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को टिकट दिया था लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया था और पूर्व विधायक रेखा यादव को टिकट दे दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News