इंदौर में तोड़ी जाएगी 96 पुरानी इमारतें, नगर निगम ने बनाई लिस्ट
Thursday, Aug 08, 2024-07:40 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : प्रदेश सरकार के आदेश के बाद इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने जर्जर भवनों की जांच पूरी कर ली है। निगमायुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक इंदौर में 96 जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया है। ये सभी अति खतरनाक श्रेणी में आए है। भारी बारिश के दौरान यहां बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही यहां कभी भी बड़ी जनहानि भी हो सकती है। ऐसे में जर्जर और खतरनाक भवनों के खिलाफ निगम ने रिमूवल की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर निगम की अलग-अलग टीम विभिन्न इलाकों में कार्रवाई कर रही है। निगमायुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक आज भी निगम की टीम ने बड़ा गणपति इलाके में दो जर्जर भवन को गिराया है। जल्द ही बाकी के जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद है कि नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम, जल्द ही बड़े स्तर पर जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई करेगी।