70 साल के पति को 60 साल की पत्नी से चाहिए तलाक, बच्चे के लिए तीसरी शादी, पत्नी बोली-अब करोड़पति बन गया तो बदले तेवर
Thursday, Oct 30, 2025-06:52 PM (IST)
(डेस्क): मध्य प्रदेश से एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। जो हर किसी को हैरान कर रहा है। दरअसल एक 70 साल के व्यक्ति को 60 साल अपनी पत्नी से तलाक चाहिए। तलाक इसलिए चाहिए कि इस शख्स को तीसरी शादी करनी है। लिहाजा अब शख्स दूसरी पत्नी को छोड़कर गायब हो गया है।
जानकारी के मुताबिक तलाक चाहने वाला शख्स एक कारोबारी है । दोनों भोपाल के पास एक जिले के रहने वाले हैं। शादी को 20 साल हो गए हैं। इस महिला को भी शादी के बाद ही पता चला था कि पति पहले भी शादी कर चुका है। पहली पत्नी को तलाक देने कारण यह था कि बच्चे पैदा नहीं हुए थे। अब 20 साल दूसरी शादी के बाद भी उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हुई।
वहीं दूसरी पत्नी को बाद में पता चला कि वह तीसरी बार शादी करने की फिराक में है। जानकारी के मुताबिक जिससे वो शादी करने का प्लान बना रहा है वो उसके छोटे भाई की पत्नी की बहन है। लिहाजा दूसरी पत्नी अब परिवार न्यायालय में जाने की योजना बना रही है।
महिला ने कहा है कि जब उसके साथ मेरी शादी हुई थी तो तब पति के पास कुछ नहीं था, मेरी मां से मिली आर्थिक मदद से वह कामयाब हुआ। इस समय उसके पास करोड़ों की संपत्ति है, पति के छोटे भाई और उसकी पत्नी संपत्ति पर ललचाए हुए है। उन्होंने शादी करने के बदले में उन्हें अपना एक बच्चा देने की भी बात कही है। लिहाजा दूसरी पत्नी पुलिस और कानूनी मदद से अपनी समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रही है।

