इंदौर में पिस्टल लहराते हुए राह चलते लोगों से मारपीट करने वाले बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलूस

Friday, Aug 23, 2024-03:51 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड़ का एक वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में चार युवक आने जाने वाले लोगों के साथ हथ में पिस्टल लिए जमकर मारपीट कर रहे थे। वहीं एरोड्रम पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसी जगह जुलूस निकाला जहां लोगों से मारपीट की गई थी जिस में  एक पुलिस कर्मी का भतीजा भी शामिल था। दरअसल इन दिनों नशा और नशे का कारोबार इंदौर शहर में फल फूल रहा है। जिस कारण इंदौर शहर में अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

PunjabKesari
दो दिन पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड़ पर चार युवक आने जाने वाले लोगों के साथ हथियार लेकर मारपीट कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था घटना का वीडियो जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा वैसे ही तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपी जिस में एक पुलिस कर्मी का भतीजा भी शामिल था।

PunjabKesari
 उनको पकड़ कर उसी जगह चारों आरोपियों का पुलिस द्वारा जुलूस निकाला गया, जहां वह लोगों से मारपीट कर लोगों में अपनी दहशत जमा रहे थे। बहरहाल पुलिस द्वारा बताया गया है की पूरे मामले में फरियादी द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है ना ही पुलिस के पास कोई शिकायत करने पहुंचा पुलिस फरियादी की तलाश कर रही है ताकि चारों बदमाशो के खिलाफ कोई कंप्लेंट लिख सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News