इंदौर के एमवाय अस्पताल में बच्चे के इलाज को लेकर हुआ विवाद, डॉक्टरों के साथ मारपीट, डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

Wednesday, Nov 13, 2024-02:36 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मौजूद प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एमवाय में एक बार फिर से मरीज के परिजनों ने डाक्टर्स के साथ मारपीट कर दी, इस मारपीट में तीन डॉक्टर और दो गार्ड भी घायल हो गए,इस घटना के विरोध में एमवाय अस्पताल के डाक्टरों ने सुबह प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की है। इंदौर के एमवाय अस्पताल में होने वाले विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देर रात को एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजन ने डॉक्टरों और गार्ड के साथ मारपीट कर दी। इसमें 3 डॉक्टर और 2 गार्ड घायल हो गए। मारपीट की घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

 वहीं बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर भी मौके पर इकट्ठा हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मरीज के अटेंडर के खिलाफ बुधवार सुबह 4 बजे एफआईआर दर्ज की है।मारपीट की घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी सुबह तक अस्पताल में ही मौजूद रहे। मारपीट करने वाले दीपक सोलंकी, प्रदीप सोलंकी और उनके साथियों पर पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। 

PunjabKesariइस घटना के बाद बुधवार को डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल के मुख्य द्वार पर इकठ्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है, डॉक्टरों का कहना था की एमवाय अस्पताल में आए दिन मरीजों के परिजन हंगामा और विवाद करते हैं। ऐसे में कई बार डॉक्टरों के साथ मारपीट भी की जाती है ऐसे में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है,डाक्टरों ने चेतावनी दी है की अगर भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा हुई तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News