रायसेन में पुलिस कंट्रोल रूम के पास से चोरों ने कर दी कार गायब, व्यापारी ने थाने में की शिकायत
Monday, Dec 23, 2024-05:19 PM (IST)
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में थाना कोतवाली के अंतर्गत बीती रात कृषि उपज मंडी के नामी गिरामी अनाज व्यापारी मिथलेश सोनी, मनोज सोनी के घर के सामने खड़ी क्रेटा कार शातिर चोर ले उड़े। भाजपा कार्यालय और थाना कोतवाली पुलिस कंट्रोल रूम से गल्ला व्यापारी मनोज सोनी के मकान की दूरी महज 100 कदम है। जहां पुलिस कर्मियों की डयूटी 24 घण्टे रहती है। फिर भी कार चोरी की वारदात हो गई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर टाटा हेरियर से आए और क्रेटा कार चुराकर ले गए।
चोरी हुई कार की कीमत 28 लाख रुपये है। घटना लगभग रात 3 बजे की है। अज्ञात चोर आए और पहले कार का बोनट खोलकर हूटर का वायर निकाला। फिर आगे जाकर वापस आए और गेट खोलकर गाड़ी गायब कर दी। चोरी की घटना अनाज कारोबारी मनोज सोनी के घर के बाहर लगे गेट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज देखकर अज्ञात चोरों की तलाश में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है। बड़ा सवाल जब कोतवाली थाने के सामने से ही क्रेटा कार चोरी हो गई तो अन्य जगह गाड़ियां वाहन सुरक्षित कैसे रहेंगे? घटना बीती देर रात कोतवाली थाने के कंट्रोल रूम के सामने की है।