पुलिसकर्मी बनकर दुकान में पहुंचा युवक, बोला - कपड़े SDM मैडम के पति को दिखाने हैं, हो गया रफूचक्कर
Thursday, Nov 28, 2024-11:37 PM (IST)
गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक रेडीमेड शोरूम पर नकली पुलिसकर्मी बनकर आया युवक हजारों रुपए के कपड़े लेकर रफूचक्कर हो गया। नकली पुलिसकर्मी ने यह कहते हुए दुकानदार और उसके कर्मचारी को झांसे में लिया कि वे एसडीएम मैडम के बंगले पर काम करता है और मैडम अपने पति के लिए कपड़े खरीदना चाहती हैं। दरअसल, पूरा मामला बुधवार शाम 7 से 8 बजे के दरमियानी सामने आया है।
जब एक युवक पुलिस की ड्रेस पहनकर सौलत गली में संचालित रेडीमेड शोरूम ओम द मंत्रा पहुंचा और काफी देर तक बातचीत करने के बाद लगभग 5 जोड़ी कपड़े पसंद कर लिए। नकली पुलिसकर्मी ने अपना आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा कि यह कपड़े एसडीएम मैडम अपने बंगले पर ही खरीदेंगे। लिहाजा दुकान का कर्मचारी नकली पुलिसकर्मी के साथ चल लिया, जिसे आरोपी अलग-अलग रास्तों से घुमाते हुए पुलिस लाइन क्षेत्र में ले गया और बहाना बनाकर बाईक से उतार दिया।
हालांकि युवक ने सतर्क रहने का प्रयास किया और नकली पुलिसकर्मी से मोबाइल नम्बर मांग लिया। लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि मोबाइल नम्बर भी फर्जी देकर रवाना हो गया। इसके बाद दुकानदार और कर्मचारी समझ गए कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। दोनों ने कैंट थाना पहुंचकर आवेदन दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।