अनूपपुर में पेंसिल पैकिंग के नाम पर युवक के साथ की गई ठगी, जानिए पूरा मामला..

Saturday, Sep 21, 2024-07:32 PM (IST)

अनूपपुर। (प्रकाश तिवारी): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में चचाई थाना क्षेत्र में एक नई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक से पेंसिल पैकिंग के नाम पर लगभग 50 हजार रुपए की ठगी की गई। चचाई थाना अंतर्गत निवासी रविकांत गुप्ता, उम्र 34 साल, मोबाइल के माध्यम से पेंसिल पैकिंग करने के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पेंसिल पैकिंग के काम के लिए आकर्षक प्रस्ताव मिला था। 

PunjabKesariइसके चलते उन्होंने धोखेबाजों को लगभग 50 हजार रुपए का भुगतान कर दिया, लेकिन उसके बाद संपर्क बंद हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धोखाधड़ी करने वालों का पता लगाने के लिए मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है, पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने और ऐसे किसी भी प्रस्ताव से बचने की सलाह दी है जो ऑनलाइन या मोबाइल के माध्यम से आए और संदिग्ध प्रतीत हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News