डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी करने वाली गैंग का एक आरोपी इंदौर पुलिस ने पकड़ा

Saturday, Nov 16, 2024-05:45 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए कड़े दिशा निर्देश देने के बाद अब पुलिस भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है, इंदौर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने फर्जी डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से ऑनलाइन ठगी की वारदात करने वाली गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इस गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो तेलंगाना का रहने वाला था, इस आरोपी को 6 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी कुछ दिन पूर्व आरोपी ने सॉफ्टवेयर डेवलपर महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उसके साथ 12 लाख की ऑनलाइन ठगी की वारदात को इस गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था।

PunjabKesari जिसमें पुलिस ने 111 बैंक खातों को फ्रिज करते हुए फरियादी के 6 लाख रुपए भी रिफंड कराए हैं, इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, गैंग के सदस्य कॉल पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मनी लांड्रिंग के केस में फसाने का झूठ बोलकर ऑनलाइन पैसे प्राप्त करते थे और वारदात को अंजाम देते थे, यह गैंग लोगों को पुलिस अधिकारी बताकर ठगने के प्रयास करने के लिए कई लोगों को रोजाना कॉल करती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News