इंदौर में ढाबे के पास चाकू मारकर एक युवक की हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला
Friday, Sep 27, 2024-11:38 AM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आने वाले लसूडिया में गुरुवार को एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। आपको बता दें की मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना एबी रोड़ पर ढाबे की है मृतक का नाम राजू है और हत्या करने वाले आरोपी का नाम राजकुमार बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में राजकुमार ने राजू को चाकू मार दिया।
जिसमें राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल राजकुमार को पकड़ लिया और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी को पकड़ कर ले गई है, आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।