प्रेमिका ने दुपट्टे से गला घोंटकर प्रेमी की कर दी हत्या, पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

Sunday, Aug 04, 2024-11:49 AM (IST)

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी, घटना सिलवानी के ग्राम ककरूआ की है आपको बता दें की पुलिस को एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम में पता चला कि व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या हुई है। मृतक की पहचान ईश्वर देशमुख के रूप में हुई शनिवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया, मृतक की हत्या उसके साथ रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका ने ही की थी।

 पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, सिलवानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ककरूआ में खेत पर बने झोपड़ी में एक महिला और पुरुष रहते थे। बताया जा रहा है कि महिला और पुरुष का किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद महिला ने दुपट्टे से ईश्वर की गला घोंटकर हत्या कर दी।

PunjabKesari महिला ने पड़ोसियों को बताया था कि ईश्वर को सांप ने काट लिया है और पुलिस को भी वह गुमराह कर रही थी। अस्पताल में सांप के काटने जैसा कोई भी निशान डॉक्टर को नहीं मिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News