पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, डरा धमकाकर कई बार किया रेप
Thursday, Jul 24, 2025-10:29 AM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बाप पर अपनी ही नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप बेटी ने लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। जिसमे एक बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने अपने मामा और मामी के साथ चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिसमे उसने बताया की मैं घर का काम करती हूं करीब एक महीने पूर्व 20 जून 2025 को दोपहर दो बजे मेरे पिता मुझे लकड़ी लेने खेत पर ले गए थे। वहां पिता ने पकड़कर नीचे गिरा दिया था। तभी मैं चिल्लाने लगी तो मेरा मुंह दबा दिया और मैं भागने की कोशिश करने लगी तो मुझे पत्थर मारा जिससे मेरे उलटे नैन पर लगा। फिर मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया और मुझे धमकी दी की किसी को घर बताया तो तुझे और तेरी मम्मी को जान से मार दूंगा।
जिसके कारण किसी को घटना नहीं बताई फिर उसके करीब दस दिन बाद फिर पिता मुझे घर से साथ ले जाने का बोलकर ले जाने लगे तो मम्मी ने रोका तो मम्मी के ऊपर चिल्लाने लगे और मुझे अपने साथ गांव की नदी तरफ लेकर गए, जहां जबरदस्ती गलत काम किया। फिर मैने मम्मी को सुबह घटना के बारे में बताया तो मेरी मम्मी ने पापा से लड़ाई झगड़ा किया और पिता ने धमकी दी की किसी को घटना के बारे में बताया तो तुम सभी को जान से मार दूंगा।