भोपाल में 80 हजार लूटे, पर 2 लाख की बाइक गँवा बैठे बदमाश, जानें पूरा मामला..
Saturday, Sep 06, 2025-01:42 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन बदमाशों ने किराना कारोबारी से 80 हजार रुपये नकद लूट लिए, लेकिन भागते समय उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई। हड़बड़ाहट में बदमाश करीब 2 लाख रुपये कीमत की अपनी केटीएम बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, फरियादी नीरज पाठक की किराना दुकान सैटेलाइट प्लाजा में है। रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर वे स्कूटर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके स्कूटर के सामने तीन बदमाश आ गए और उन्हें रोककर 80 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया। वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक से भागना चाहते थे, लेकिन स्टार्ट न होने से भीड़ जुटने लगी। घबराए बदमाश बाइक वहीं छोड़कर पैदल ही भाग निकले।
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है और आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।