घायल कर 5 हजार लूटे जंगल में छोड़कर भाग गए बदमाश, ठंड में दो दिनों तक पड़ा रहा शख्स

Saturday, Jan 18, 2025-03:01 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र में सोनपुर गांव के पास जंगल में एक मजदूर के साथ लूट का मामला सामने आया है। आपको बता दें की 2 दिन तक मजदूर जंगल में ही पड़ा रहा, पीड़ित की पहचान झाबुआ जिले के रहने वाले जगदीश भील के रूप में हुई है। जगदीश का कहना है कि सोनपुर गांव में महेंद्र यादव के खेत में बटाई का काम करता है और गुरुवार को गांव के जहान सिंह और करण सिंह उसको जंगल में अपने साथ लकड़ी काटने के लिए ले गए थे।

 दोनों आरोपियों ने जगदीश के साथ यहां पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जब जगदीश ने पैसे देने से मना किया तो दोनों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और पैसे लेकर वहां से भाग गए। घायल जगदीश 2 दिन तक जंगल में ही पड़ा रहा। जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने बटाईदार महेंद्र यादव को सूचना दी।

PunjabKesari जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद जगदीश गंभीर हालत में जंगल में मिला। डायल हंड्रेड की मदद से उसे पहले कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News