शहडोल में सूने घर से जेवरात और नगदी हुई चोरी, ताला तोड़कर वारदात को दिया गया अंजाम

Wednesday, Feb 05, 2025-03:09 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आने वाले बुढार थाना क्षेत्र में हाथीडोल में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया है और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, पीड़ित दिनेश प्रसाद सोनी का कहना है कि जब घर पर लौटकर वह आया तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।

चोर घर से मंगलसूत्र सोने का हार और चांदी के सिक्के लेकर चले गए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द इस चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News