खजुराहो की स्वच्छता से नाखुश दिखी जर्मनी पर्यटक महिला, बोली- गाय सड़कों पर कचरा खा रही, मतलब वह भूखी है, That is not good…
Tuesday, Nov 25, 2025-11:31 AM (IST)
छतरपुर: (राजेश चौरसिया) : विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में जर्मनी की एक महिला पर्यटक ने पर्यटन नगरी खजुराहो की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। जब स्थानीय पत्रकार ने स्वच्छता के बारे में जर्मनी की महिला पर्यटक से सवाल पूछ लिया तो पर्यटक हाइका ने कहा कि यहां सड़कों पर गाय घूम रही है। वह प्लास्टिक और कचरा खा रही है, इसका मतलब वह भूखी है। लोग जानवरों को सड़क पर छोड़ देते हैं, आवारा डॉग भी सड़कों पर घूम रहे हैं, दैट इस नॉट गुड, यह ठीक नहीं है।
वहीं उसने रेलवे स्टेशन और सड़क पर सफाई होने की बात कही, पर सड़कों से एक दो मीटर अंदर की तरफ कचरे की ढेर लगे होना बताया। उसके लिए भी स्थानीय नागरिकों को जिम्मेदार बताया और कहा कि कचरा को डस्टबिन में भी डाला जाए और कचरा गाड़ियों से संग्रहण करें, जर्मनी में ऐसा ही होता है।

