मर जाऊंगा, पर किसानों का साथ नहीं छोड़ूंगा” भूख हड़ताल पर गरजे विधायक बाबू जंडेल

Friday, Nov 21, 2025-08:10 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा) : किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना पटेल चौक पर 14वें दिन भी जारी रहा। क्षेत्रीय विधायक बाबू जंडेल की भूख हड़ताल चौथे दिन में प्रवेश कर गई है। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।

विधायक बोले- किसानों में ऋण कभी चुका नहीं सकता, किसानों के लिए मरने के लिए तैयार

विधायक ने कहा कि किसानों का ऋण कभी चुका नहीं सकता हूं। अधिक से अधिक संख्या में कह रहा हूं। ये हमारे श्योपुर क्षेत्र के लोगों को पागल समझते है। किसानों को कुछ नहीं समझ रहे है। आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि इनको आप ताकत दिखा दो में आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझसे कह रहे हैं अनशन को खत्म कर दो। मैं किसानों की हक की लड़ाई लड़ रहा हूं। अनशन से नहीं हटूंगा या मेरे मरने के बाद अगर क्रांति आएगी कभी तो मेरे किसान भाई सुधरेंगे और मेरे मरने से क्रांति आती हैं तो मुझे मेरी मौत का कोई ग़म नहीं है। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे दो बार विधायक बनाया है।

PunjabKesari

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल फौजी ने धरना स्थल पर बताया कि जिले में हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें प्रभावित हुई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा अब तक पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फौजी ने कहा कि कांग्रेस पिछले 14 दिनों से शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन कर रही है, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी चर्चा के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है।

जिलाध्यक्ष फौजी ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन लिखित में यह आश्वासन देता है कि 24 घंटे के भीतर किसानों को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, तो कांग्रेस धरना समाप्त करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं बढ़ रही हैं और ऐसे में प्रशासन की चुप्पी चिंता का विषय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News