बड़ी खबर: हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों पर गिरी गाज, 13 बर्खास्त, तीन पर FIR की तैयारी

Monday, Nov 17, 2025-11:48 AM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ में धान खरीदी कार्य में बाधा डालने और हड़ताल पर जाने वाले सहकारी समितियों के कर्मचारियों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कारर्वाई करते हुए अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) के तहत 13 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया, जबकि तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

जिला खाद्य अधिकारी से सोमवार प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा, तिल्दा, कसडोल और अन्य विकासखंडों की विभिन्न समितियों में कार्यरत कर्मचारी धान खरीदी कार्य से इंकार कर हड़ताल पर थे। प्रशासन ने इसे अत्यावश्यक सेवाओं में गंभीर व्यवधान मानते हुए त्वरित कारर्वाई की है। जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें सिमगा समिति प्रबंधक मंजुला शर्मा, खोखली समिति प्रबंधक राकेश कुमार टंडन, धुरर बांधा समिति प्रबंधक मूलचंद वर्मा, रोहांसी समिति प्रबंधक धर्मेन्द्र साहू और तिल्दा समिति प्रबंधक रामकुमार साहू शामिल हैं।

इसके अलावा कसडोल विकासखंड में गिरौद समिति के विक्रेता नन्द कुमार पटेल, हसुआ के विक्रेता गोकुल प्रसाद साहू, थरगांव के विक्रेता ललित साहू, कटगी के विक्रेता रामस्वरूप यादव, चिखली के विक्रेता खेलसिंग कैवर्त्य, कोसमसरा के विक्रेता अमित साहू, सरखोर के विक्रेता भीम साहू और लवन समिति के विक्रेता रविकमल को भी सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसी क्रम में विकासखंड पलारी की कोनारी समिति के प्रभारी प्रबंधक राजेंद्र चंद्राकर, रोहरा समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर बीरेंद्र साहू तथा रिसदा समिति के विक्रेता टीका राम वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि धान खरीदी जैसे संवेदनशील और अत्यावश्यक कार्यों में व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ कठोर कदम आगे भी जारी रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News