नर्मदा ब्रिज से कूदी युवती, मछुआरे ने नाव से बचाया

Monday, Jul 29, 2024-03:06 PM (IST)

बुधनी ( अमित शर्मा ) : बुधनी में एक युवती ने उफनती नर्मदा नदी में पुल से नीचे छलांग लगा दी जिसकी सूचना ब्रिज पर तैनात एक रक्षक ने नर्मदा में नाव चला रहे एक मछुआरे को दी। मछुआरे नाविक ने करीब 03 किमी दूर नाव चलाकर गवाडिया नर्मदा घाट पर युवती को बचा लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने लेकर आई जहां घटना के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari

नगर निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि युवती बुधनी के वार्ड 15 जमुनिया की रहने वाली है। फिलहाल अभी कारण सामने नहीं आया कि युवती ने आखिर ये कदम क्यों उठाया, पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News