डबरा के भितरवार रोड़ पर शांति वेयर हाउस में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान

Saturday, Mar 22, 2025-03:31 PM (IST)

डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डबरा में भितरवार रोड़ स्थित शांति वेयरहाउस में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे अनाज की सैकड़ों बोरियां जलकर राख हो गईं हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह घटना शॉर्ट सर्किट या गर्मी से उत्पन्न चिंगारी हो सकती है।

सूचना पर तत्काल पहुंच गईं थी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

आग की भयावहता को देखते हुए डबरा, भितरवार और दतिया की फायर ब्रिगेड के साथ-साथ बीएसएफ अकादमी टेकनपुर की फायर टीम को भी बुलाया गया था। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए थे, लेकिन गोदाम में रखे अनाज की बोरियों में आग लगातार सुलग रही थी, जिससे राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

PunjabKesariलाखों का नुकसान, प्रशासन की टीम मौके पर

आग के कारण सैकड़ों बोरी अनाज जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है।

जांच के आदेश, व्यापारियों में आक्रोश

प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है और वह वेयरहाउस में सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। आग लगने से हुए नुकसान का सही आकलन दमकल टीम के राहत कार्य पूरा करने के बाद ही किया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News