सीहोर में चलती कार में अचानक लगी आग, लोगों ने चालक को बाहर निकाला

Monday, Mar 17, 2025-11:09 AM (IST)

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मछली पुल क्षेत्र में रविवार की रात को एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और कार का गेट खोलकर चालक को बाहर निकाला फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह घटना मछली पुल क्षेत्र की है।

PunjabKesariरविवार की रात को अचानक कार में आग लग गई थी। कार में आग लगाता देख आसपास के लोग तत्काल मदद के लिए पहुंच गए थे, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग कैसे लगी थी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News