टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Saturday, Mar 15, 2025-01:01 PM (IST)

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में ऑयल मिल में भीषण आग लग गई, आसमान में कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिख रहा था। तत्काल सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत कर 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
यह ऑयल मिल मठोले साहू की बताई जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए बीना रिफाइनरी और ललितपुर जिले की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। यह आग कैसे लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
शुक्रवार को सुबह 10 बजे यह आग लगी थी, मिल में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर सुरक्षित निकाल लिया गया है, आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।