आगर मालवा में इलेक्ट्रिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान

Sunday, Mar 16, 2025-06:49 PM (IST)

आगर मालवा। (फहीम कुरैशी): मध्य प्रदेश के आगर रोड़ मार्ग पर स्थित  बडौद निवासी युवक राजा खान सुपर बैटरी ऑटो इलेक्ट्रिक दुकान संचालित करता है। जहां पर अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। दुकान संचालक राजा खान आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर नगर परिषद बडोद की फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है। 

दुकान संचालक राजा खान का कहना है कि आग से काफी नुकसान हुआ है। वहीं दुकान मालिक को शंका है कि किसी अज्ञात के द्वारा जानबूझकर आग लगाना बताया गया है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का सामान इस आग में जलकर राख हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News