एक भू-माफिया विधायक-मंत्रियों की हैसियत शून्य बता रहा, लेकिन BJP सरकार कुछ नहीं कर पा रही! ये सरकार की नपुसंकता का प्रमाण-कांग्रेस

Tuesday, Sep 16, 2025-06:46 PM (IST)

रायपुर( पुष्पेंद्र सिंह): रायपुर में कांग्रेस ने भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला है। प्रदेश में माफिया राज और ठेके पर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने भाजपा पर जमकर वार किया है ।वर्मा ने कहा कि  एक भू-माफिया खुलेआम विधायक और मंत्रियों की हैसियत को शून्य बताता है। और  स्वयं को विधायक और मंत्रियों से भी बड़ा होने का दंभ भर रहा है।  इसका मतलब सरकार का अस्तित्व समाप्त हो गया है। यह भू-माफिया स्वयं को भाजपा का नेता भी बताता है तथा अक्सर होर्डिंग में भाजपा नेताओं के साथ इसके पोस्टर भी शहर में टंगे दिख जाते है। भ्रष्टाचार और जमीन की काली कमाई के मोह में यह लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित विधायकों की सर्वोच्चता को चुनौती देने का साहस दिखा रहा है। यह भू-माफिया दावा करता है कि उसे सीधे सत्ता प्रमुख का संरक्षण मिला हुआ है।

PunjabKesari

प्रदेश में माफिया राज और ठेके पर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मंत्रियों को एक भू-माफिया खुलेआम अपमानित करने का साहस, सरकार की नपुसंकता का प्रमाण है। क्या भाजपा नेताओं के पोस्टर लगवाने वाला जमीन दलाल, निर्वाचित विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों से अधिक शक्तिशाली हो गया? चुनी हुई सरकार को चुनौती देना, यह कहना कि “विधायक मेरे सामने कहीं नहीं लगता“, “एक तरफ मंत्री खड़े हो और दूसरी तरफ मैं देखिए किसे ज्यादा नमस्कार होता है“, सरकार की खामोशी, मजबूरी है या विवशता? आखिर किसके संरक्षण में हौसले इतने बुलंद हैं?

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि केवल विधायक और मंत्रियों को ही नहीं प्रशासन और पूरी व्यवस्था को जेब में रखने का दावा खुलेआम प्रदर्शित किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों के संरक्षण और उनके हितों के संवर्धन का काम भी भाजपा के ही नेताओं ने किया है। इनके कई असंवैधानिक आयोजनों में जिसमें उन्मादी और आपत्तिजनक नारे लगाए गए, उस मंच पर मुख्यमंत्री उपस्थित होते थे, महात्मा गांधी को गाली देने वाले आयोजन में भी ऐसे लोगों की संलिप्तता रही। राजनैतिक लाभ के लिए ऐसे स्तरहीन भस्मासुर को पालने का काम भी भाजपाइयों ने ही किया है, अब इन्हीं के मंत्री, विधायक सार्वजनिक तौर पर अपमानित किए जा रहे हैं लेकिन इस सरकार में इतना नैतिक साहस नहीं है कि कठोर कार्रवाई कर सके।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि माफिया राज चल रहा है। कोचिया, बिचौलिए, तस्कर, जमाखोर, मुनाफाखोर और भू-माफिया सत्ता और भाजपा संगठन से ऊपर हो गया है। प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने में लाचार है। संविधान, कानून, लोकतंत्र और नैतिकता का मखौल उड़ाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News