सीहोर में किसान अधिकार ट्रैक्टर यात्रा में उमड़ा युवा किसानों का सैलाब, कलेक्ट्रेट को नारों से हिलाया,सरकार साथ देगी तो हम भी साथ देंगें

Monday, Oct 13, 2025-10:35 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर जिले के ग्राम अमलाहा से बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर ट्रैक्टर यात्रा निकाली। सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किसानों की मांग है कि सोयाबीन की  फसल पूरी खराब हो गई।  फसल का सही सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए । किसानों की मांग है कि सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, किसान परेशान और चिंतित है।

PunjabKesari

किसान ट्रैक्टर यात्रा में करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे। सभी किसानों ने अपनी मांग को लेकर सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा,साथ ही सीहोर जिले के किसानों की मांग है।  सोयाबीन की फसल लगभग पूर्ण रूप से 80 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है उसके बावजूद सीहोर जिले का नाम मुआवजा राशि में सम्मिलित नहीं किया गया है।

कलेक्ट्रेट में भारी जोशीली नारेबाजी

जब मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मुआवजा वितरित हो चुका है। किसानों ने सरकार से मांग की है सीहोर जिले में भी जल्द से जल्द मुआवजा राशि वितरित की जाए जिससे हम किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिल सके । मांगों को मानने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इस दौरान कलेक्ट्रेट में भारी जोशीली नारेबाजी देखने को मिली है। युवा किसान जय जवान जय  किसान के नारे बहुत ही जोश के साथ लगा रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News