अधेड़ उम्र के प्रिसिंपल पर चढ़ा बर्बादी का बुखार! महिला टीचर को भेज दिया I Love U का मैसेज! मंत्री की धौंस दिखाकर करता है प्रताड़ित!
Tuesday, Sep 30, 2025-11:48 PM (IST)

नर्मदापुरम (MP DESK): जिन शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य बनाने और नैतिक संस्कार देने का जिम्मा होता है वो अपना फर्ज भूल चुके हैं और गलत रास्ते पर जाकर पावन पेशे को बदनाम कर रहे हैं। नर्मदापुरम से ऐसा ही शर्मनाक वाक्या सामने आया है।
एक स्कूल प्रिंसीपल को इसलिए सस्पेंड किया गया है क्योंकि वो महिला टीचर्स को गंदे मैसेज भेज रहा था। स्कूल प्रिंसीपल सुरेश श्रीवास्तव पर ये कार्रवाई हुई है। प्रिंसीपल के निलंबन आदेश कमिश्नर ने जारी कर दिए हैं। प्रिंसीपल श्रीवास्तव पर महिला टीचर ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। टीचर्स का कहना है कि प्रिंसीपल सुरेश श्रीवास्तव प्रदेश के एक मंत्री की धौंस दिखाकर ट्रांसफर करने की धमकी देता है। उनकी पत्नी भी बीजेपी नेता हैं। यही कारण है कि शिकायत के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं होती।
महिला टीचर को “I Love You” का मैसेज सेंड किया
पिपरिया में स्कूल प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव ने महिला टीचर को अश्लील मैसेज करके फंसाने की कोशिश करते रहे। “I Love You” का मैसेज करके सेंड कर दिया । और हां-ना में जवाब मांगा। महिला टीचर ने प्रिंसीपल को पिता समान बताया तो वह झल्ला उठा और परेशान करना शुरु कर दिया। परेशान होकर टीचर ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की। जांच रिपोर्ट में प्रिंसीपल से प्रताड़ित और भी महिला टीचर्स हैं । प्रिसिंपल मंत्री की धौंस देकर ट्रांसफर करवाने की धमकी देते थे।
मामला गरमाने के बाद प्रिंसिपल पर कार्रवाई हुई है। कमिश्नर कृष्णगोपाल तिवारी ने प्रिंसीपल सुरेश श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया है।