मैडम को देख फिसली प्रिंसिपल की नीयत, बोला- I love U, फिर टीचर ने दिया ऐसा जवाब, मुश्किल में पड़े प्राचार्य
Saturday, Sep 27, 2025-01:35 PM (IST)

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक सरकारी स्कूल के 50 वर्षीय प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव पर महिला शिक्षिका को आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज भेजने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। शिक्षिका ने प्राचार्य के प्रस्ताव को अस्वीकार कर उन्हें पिता समान बताया। इसके बाद प्राचार्य ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। 17 सितंबर को पीड़िता शिक्षिका ने BEO पिपरिया और DEO हथवास को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में उन्होंने बताया कि प्राचार्य बार-बार अभद्र और अनुचित मैसेज भेजते थे, और मना करने पर उन्हें अलग-अलग कार्य में लगाया गया जिससे मानसिक दबाव डाला गया। शिक्षिका ने स्क्रीनशॉट भी प्रस्तुत किए।
व्हाट्सएप चैटिंग आई सामने
प्राचार्य ने लिखा कि ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है… तुम बहुत अच्छी लगती हो, आई लव यू’ अन्य मैसेज में प्राचार्य ने जवाब मांगा और लिखा कि ‘मुझे आपका जवाब यस या नो में चाहिए’.... प्राचार्य ने कहा कि स्कूल में तुम सबसे भरोसेमंद हो, आई लव यू, किसी से कहना मत’ इसके जवाब में महिला टीचर ने जो जवाब दिया वो ये था.. आप मेरे पिता जैसे हो, रिस्पेक्टेबल टीचर हो, मैं ऐसा कुछ भी नहीं सोचती।
जांच शुरू
DEO ज्योति प्रह्लादी ने तीन सदस्यीय जांच टीम हथवास भेजी। टीम में स्कूल के अन्य प्राचार्य शामिल थे। जांच में पाया गया कि शिक्षिका द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं। स्कूल की 8 अन्य महिला शिक्षकों ने भी प्राचार्य पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। वहीं इन बड़े आरोपों पर प्राचार्य सुरेश ने कहा कि यह ‘धोखे से हुए मैसेज’ थे और उन्हें बीपी की दवा न लेने की वजह से फेसबुक मैसेज हाथ लगने से भेज दिया गया।