अस्पताल के वार्ड में ही शराब पी रहे थे मरीज के परिजन, ड्यूटी पर आई नर्स ने सिखा दिया सबक,कलेक्टर ने किया सम्मानित
Thursday, Nov 20, 2025-05:12 PM (IST)
(अशोकनगर):अशोकनगर से एक ऐसा वाक्या सामने आया है जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। एक नर्सिंग आफिसर की उसके साहसी काम के लिए भारी प्रशंसा हो रही है। दरअसल जिला अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी ने अस्पताल में शराब पी रहे शख्स को शराब पीते हुए देखा तो उससे भिड़ गई। गायत्री ने कहा कि अस्पताल भी मंदिर जैसा है और आप यहां शराब पी रहे हो। इस वाक्ये के बाद गायत्री की प्रशंसा होने लगी।
मरीज के परिजन वार्ड में ही बेड पर शराब पी रहे थे
दरअसल ये मामला 29 अक्टूबर की रात का है,जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में ये घटनाक्रम हुआ। रात को एक मरीज और उसके परिजन वार्ड में ही बेड पर शराब पी रहे थे...उस समय गायत्री चौधरी ड्यूटी पर थीं, गायत्री ने वार्ड में ही जब शराब पीते देखा तो उन्होंने इस काम का सीधा विरोध किया।
गायत्री ने कहा कि वो यहां काम करते हैं, हमारे लिए ये मंदिर जैसा है और आप यहां शराब पी रहे हैं? गायत्री के इस व्यवहार की अब प्रशंसा हो रही है और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
कलेक्टर ने गायत्री चौधरी को किया सम्मानित
नर्सिंग ऑफीसर गायत्री चौधरी के इस साहसी व्यवहार की लोग सराहना कर रहे हैं। कलेक्टर आदित्य सिंह भी गायत्री के इस व्यवहार से प्रभावित दिखे और उन्होंने कलेक्ट्रेट में गायत्री चौधरी को सम्मानित किया। लिहाजा गायत्री चौधरी के इस काम की हर ओर तारीफ हो रही है।

