अतुल सुभाष की तरह वीडियो बनाकर MP के युवक ने किया सुसाइड, पापा मुझे माफ़ कर देना और लगा ली फांसी
Saturday, Apr 05, 2025-01:06 PM (IST)

भोपाल। (इज़हार ख़ान): अपनी पत्नी से प्रताड़ित बैंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से पत्नियों द्वारा प्रताड़ित पतियों द्वारा लगातार सुसाइड करने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ताज़ा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है।जहां पर एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।फांसी लगाने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसको सोशल मेडिया पर अपलोड किया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल अशोका गार्डन स्थित गौतम नगर झुग्गी में 25 साल के अभिषेक भचले ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले अभिषेक ने फांसी का फंदा गले में लगाकर वीडियो बनाया और उसको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पोस्ट किया। वीडियो में अभिषेक ने अपने पापा और मम्मी से माफ़ी माँगी है। साथ ही अपनी ख़ुदकुशी के लिए अपनी पत्नी और ससुराल वालों को ज़िम्मेदार ठहराया है। अभिषेक ने आरोप लगाया कि उसको ससुराल वालो द्वारा परेशान किया गया। जिस कारण उसने आत्महत्या जैसा ग़लत क़दम उठाया। वहीं इस मामले में अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत चौहान ने पंजाब केसरी को बताया कि कुछ साल पहले मृतक का प्रेम विवाह हुआ था ।उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी ने महिला थाना में पति पर प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था अभी मृतक के परिजनों के बयान होना बाक़ी है। मर्ग क़ायम कर लिया है मामले की विवेचना जारी है।
क्या था अतुल सुभाष आत्महत्या मामला
मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी अतुल सुभाष नामक AI इंजीनियर ने अपने बैंगलुरु के घर पर 9 दिसंबर 2024 को फांसी लगा ली थी। सुभाष का उनकी पत्नी से तलाक और चार साल के बच्चे की अभिरक्षा को लेकर केस चल रहा था। सुसाइड से पहले अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था और 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था। जिसमे उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे।