दतिया में नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव ,पुलिस मामले की जांच में जुटी

Friday, Oct 18, 2024-11:25 AM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें कि युवक का शव गुरुवार को नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला, युवक बुधवार की शाम को घर से निकला था उसके बाद घर नहीं पहुंचा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, यह घटना बड़ौनी थाना क्षेत्र की है यहां पर रहने वाला 26 साल के निशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, युवक अपने घर पर बिना बताए बुधवार की शाम को निकल गया था जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। 

युवक ने नीम के पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली गुरुवार को एक चरवाहे ने उसका शव देखा तो मामले का खुलासा हुआ निशांत ने यह कदम क्यों उठाया है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News