शिवपुरी में उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर एक युवक के साथ की गई मारपीट, हुई मौत
Monday, Dec 23, 2024-11:07 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले चकरा गांव में 400 रुपए मांगने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई है। घायल को कोलारस अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया कोलारस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है। यह घटना रविवार रात की है घटना कोलारस थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरा गांव में रहने वाला भागीरथ आदिवासी ने कुछ दिन पहले महेश आदिवासी को 400 रुपए उधार दिए थे, भागीरथ ने उधार दिए रुपए जब वापस मांगे तो महेश गुस्सा हो गया और भागीरथ को उसने पीट दिया भागीरथ घायल हो गया था और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया है।