पैसों के लिए युवक को उतार दिया गया मौत के घाट ,जानिए क्या है पूरा मामला
Monday, Dec 02, 2024-10:56 AM (IST)
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पैसों के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि आशाग्राम रोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया है, पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवक के साथ मारपीट की गई है और उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार का कहना है कि मामले की जांच की रही है, जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आ पाएगी। परिजनों का आरोप है कि पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या की गई है, परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। पचास हजार रुपये के लेनदेन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।