छतरपुर में खेत में सिंचाई के दौरान जमीन में छिपे सांप ने अचानक किसान को काटा, घायल अस्पताल में भर्ती

Wednesday, Nov 22, 2023-01:31 PM (IST)

छतरपुर: जिले भर में खेतों में सिंचाई/पानी देने के दौरान खेतों में जमीन में छुपे सांप, बिच्छू, कीड़े, मकोड़े अब बाहर निकल रहे हैं। जिसके चलते इनके द्वारा खेतों में काम कर रहे और पानी दे रहे किसानों को डसने/काटने के मामले दिन ब दिन और रोजाना बढ़ रहे हैं। अस्पताल से मिले आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ छतरपुर जिला अस्पताल में ही रोजाना आधा दर्जन से अधिक लोग इस तरह के हादसों के शिकार होकर आते हैं और अपना ईलाजे कराते हैं। (इनमें जिले भर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के आंकड़े अलग हैं) इनमें से कईयों की ईलाज न कराने या देर से आने पर गंभीर हालत होती है और मौत तक हो जाती है। 


जानकारी के मुताबिक ताजा मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धमौरा का रहने वाले एक किसान अपने खेतों की सिंचाई कर रहा था तभी एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। घटना के बाद पीड़ित किसान को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम धमौरा का रहने वाला प्रमोद पुत्र सोहन लाल तिवारी मंगलवार को अपने खेत की सिंचाई कर रहा था, इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। घटना की जानकारी प्रमोद ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन उसे सीधे जिला अस्पताल लाए। जिला अस्पताल में चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। किसान प्रमोद तिवारी की हालत स्थिर बानी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News