बैतूल में सड़क पर खड़ी बाइक में घुसकर बैठा था सांप, मचा हड़कंप

Saturday, Nov 18, 2023-10:27 PM (IST)

बैतूल। जिले में सड़क पर खड़ी एक बाइक में घुसकर सांप छिपकर बैठ गया। बाइक में सांप दिखाई देने से  हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना सर्पमित्र को दी। जिस पर सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और इस सांप को बाइक से  रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल में इटारसी रोड़ पर एक बाइक के आसपास काफी भीड़ जमा थी। जिसका कारण जानने पर पता चला की बाइक में नागराज छिपे हुए हैं। इसकी जानकारी बाइक वाले को किसी और व्यक्ति के द्वारा दी गई थी की आपकी बाइक में सांप है। क्यूंकि उन्होंने उसे घुसते हुए देख लिया था। जब वहां मौजूद लोगों ने हर तरह के संभव प्रयास कर लिए और फिर भी सांप बाहर नहीं निकला तो सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी गई। 

 

बाइक में सांप होने की सूचना मिलने पर विशाल विश्वकर्मा तुरंत वहां पहुंचे और कुछ ही पलों में उन्होंने सांप को ढूंढ़ लिया और उसे पकड़ के रेस्क्यू किया और डिब्बे में बंद करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News