छिंदवाड़ा में आठवीं के छात्र ने खाया जहर ,इलाज के लिए नागपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
Monday, Oct 21, 2024-02:58 PM (IST)
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चंदन गांव के निजी स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने जहर खा लिया, इस पूरे मामले की पुलिस अभी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जहर खाकर छात्र कोचिंग चला गया था, यहां उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे यहां से उसे नागपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 साल का छात्र निजी स्कूल में पढ़ता था।
छात्र कोचिंग गया था और यहां पर उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इस दौरान उसके परिजनों को जानकारी दी गई गंभीर हालत होने के चलते उसे नागपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर वापस अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।