युवक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने खाया जहर, जानिए क्या है पूरा मामला
Monday, Oct 21, 2024-04:40 PM (IST)
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में युवक की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 साल की युवती कॉलेज की छात्रा थी और रविवार को उसने जहर खा लिया। छात्रा भैंसदेही थाना क्षेत्र में रहती थी बताया जा रहा है की छात्रा को गांव का ही एक युवक एक साल से परेशान कर रहा था।
जिसकी शिकायत छात्रा ने कई बार की थी और युवती इतनी परेशान हो गई कि उसने मौत को गले लगा लिया। जब छात्रा ने जहर खाया तब उसके परिजन बाहर गए हुए थे। घर पर लौटकर आए तो छात्रा बेसुध मिली उसे तत्काल भैंसदेही सीएचसी लाया गया ,यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने छात्रा का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।