दतिया में किशोर की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी..

Wednesday, Sep 25, 2024-11:12 AM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आने वाले उनाव थाना क्षेत्र में एक 14 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है, आपको बता दें की घटना मंगलवार रात की है। किशोर अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इकारा गांव का रहने वाला रामपाल सिंह गुर्जर का 14 साल का बेटा घर के बाहर दोस्तों के साथ खड़े होकर बात कर रहा था।

PunjabKesariतभी अज्ञात बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी, युवक के पेट में गोली लगी है। आपको बता दें कि ग्रामीण घायल को तत्काल इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आठवीं का छात्र है जो गांव के ही स्कूल में पढ़ता था, वहीं उनाव थाना पुलिस का कहना है कि तीन आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है, आपसी रंजिश का यह पूरा मामला लग रहा है फिलहाल जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News