गणतंत्र दिवस पर स्कूल में फहराया फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज, टीचर बोला- फंड नहीं मिलता क्या करें

Tuesday, Jan 27, 2026-05:11 PM (IST)

सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। यहां खुटार स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में फटा हुआ राष्ट्रध्वज फहरा दिया गया। मामले में स्कूल शिक्षक ने अजब बयान भी सामने आया है। शिक्षक का कहना है कि स्कूल को फंड नहीं मिलता। गणतंत्र दिवस पर स्कूल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
मामला सिंगरौली के खुटार स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला (पूर्व टोला) का है। स्कूल परिसर में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज देखकर स्थानीय लोगों ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए मामले को भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। साथ ही मामले की शिकायत अधिकारियों से की। वहीं जब स्कूल प्रशासन से लापरवाही को लेकर सवाल किया गया तो शिक्षक रेवतीरमण ने बेहद हैरान कर देने वाला जवाब दिया कि स्कूल में कोई फंड नहीं आता है। 
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और तुरंत उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में जिला परियोजना समन्वयक रामलखन शुक्ला ने कहा कि डीईओ (DEO) से मामले की रिपोर्ट मांगी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News