इंदौर में खेतों से काम करके घर लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पटली, 3 की मौत,2 दर्जन घायल, इलाके में मची चीख-पुकार
Monday, Oct 13, 2025-09:32 PM (IST)
इंदौर( सचिन बहरानी): इंदौर में एक बड़ा हादसा हुआ है। खेतों से काम करके मजदूरों को वापिस ले जाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हुदुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुखद हादसे में 3 लोगों की मौत तो 2 दर्जन से ज्यादा घायल हुए है। ट्राली में बच्चियां और औरतें भी सफर कर रही थीं।
ग्राम रतन खेड़ी और बीबी खेड़ी के बीच ये हादसा पेश आया है। ग्राम रतन खेड़ी से मजदूर खेतों में काम करके वापस आ रहे थे। घायलों को सावेर स्वास्थ्य केंद्र से अरविंदो अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं घटना पर मंत्री तुलसी सिलावट ने भी गहरा दुख जताया है, तुलसी सिलावट ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। सिलावट ने कहा कि घायलों का इलाज मुफ्त किया जाएगा और इस घड़ी में वो अपने परिवार के साथ हैं।

