बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर गंभीर घायल

Tuesday, May 02, 2023-04:07 PM (IST)

बैतूल (विनोद पातरिया): बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में सालीढाना नदी के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार को बचाने के दौरान गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, सालीढाना नदी के पास गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घायल हुए हैं। ट्रक के सिलेंडर भरकर भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहा था। ट्रक ड्राइवर नीरज ने बताया कि सालीढाना नदी के पास मोड़ पर अचानक ट्रक के सामने बाइक आ गई थी बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो पलट गया।

PunjabKesari

बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक सवार युवक बाइक सहित नाले में गिरकर घायल हुआ

घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक बाइक सहित नाले में गिरकर घायल हो गया। परिजनों ने उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर में बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे कि बाइक सवार शोभापुर निवासी अभिषेक धुर्वे बाइक सहित नाली में गिर कर घायल हो गया। जिसे परिजनों ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

धाड़गांव के पास शादी में जा रहे पति पत्नी बाइक से गिरकर घायल हुए

घोड़ाडोंगरी तहसील के धाड़गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे शादी में जा रहे पति पत्नी बाइक से गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने पति पत्नी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार धाड़गांव के पास बाइक से गिरकर शोभापुर रतनपुर गांव निवासी कन्हैया बारसे, उसकी पत्नी बतिया बारसे घायल हो गए। दोनों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कन्हैया बारसे ने बताया पत्नी के साथ देशावाड़ी गांव एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। धाड़गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे कि दोनों गिरकर घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News