इंदौर के फेमस डांसिंग कॉप पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, होटल - फ्लाइट का दिया ऑफर..

Thursday, Sep 18, 2025-11:15 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के साथ-साथ पूरे भारत में अपनी डांस स्टाइल से ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले रंजीत इस बार खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए। सोशल मीडिया का भूत उनके सिर पर सवार था और आज वही सोशल मीडिया पर एक महिला से बातचीत करते हुए वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesariप्रसिद्ध ट्रैफिक सिपाही रंजीत पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि रंजीत ने पहले उनसे अच्छी बातें कीं और फिर उन्हें होटल में मिलने के लिए बुलाया। महिला रंजीत के संदेश देखकर भड़क गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।

वीडियो में महिला ने बताया कि रंजीत ने उनसे डबल मीनिंग बातें कीं और इंदौर बुलाकर मिलने के लिए कहा। हालांकि, महिला ने रंजीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिलहाल महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News