महिला ने कलेक्टर से लगाई गुहार- नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया दो बच्चों का बाप,पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
Thursday, Jul 17, 2025-11:30 AM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर): गुना जिले के बमोरी क्षेत्र से एक नाबालिग लडक़ी के लापता होने का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदन के अनुसार, ग्राम बडनपुर निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को ग्राम बन्नीखेड़ा निवासी अजेश पुत्र पप्पू पटैलिया बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी एक बच्चे का पिता है और उसकी बेटी अभी नाबालिग है। बेटी के अचानक लापता हो जाने पर उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह इस संबंध में थाना बमोरी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया और टालमटोल करते हुए कहा कि यहां से कुछ नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसी युवक ने पूर्व में भी उनकी पुत्री को भगाने की कोशिश की थी, और तब भी काफी मशक्कत के बाद मामला दर्ज हुआ था। मां ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी नाबालिग है और आरोपी पहले से विवाहित होने के बावजूद उसे बहला-फुसलाकर ले गया है, जो गंभीर अपराध है। अत: आरोपी अजेश पटैलिया के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए और उसकी पुत्री को सुरक्षित वापस लाया जाए।