हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले युवा वकील की हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत, परिसर में ही बिगड़ी तबीयत,शोक की लहर
Wednesday, Nov 12, 2025-05:46 PM (IST)
(इंदौर): इंदौर से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आय़ा है। 49 साल के वकील की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। दरअसल हाईकोर्ट में हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट विकास यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है । उन्हें हाईकोर्ट परिसर में ही दर्द हुआ था, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचाए गए लेकिन वहां उनकी मौत हो गई
विकास यादव हर रोज की तरह हाईकोर्ट पहुंचे थे, लेकिन कोर्ट परिसर में ही उन्हें हाथों में दर्द और दूसरी परेशानी होने लगी। तबीयत बिगड़ती देख उनके साथी हाईकोर्ट की ही डिस्पेंसरी में पहुंचे। डॉक्टर ने उन्हें दवाई तो दी लेकिन इसीजी कराने के लिए अस्पताल जाने को कहा।
डाक्टर की सलाह पर वकील विकास को उनके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन इसी दौरान जब वे लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे तभी उनकी हार्ट अटैक आ गया, डॉक्टर्स ने सीपीआर देने की कोशिश भी की, लेकिन कोशिश सफल नहीं हुई। वे परलोक सिधार गए। इस मौत से दोस्तों और हाइकोर्ट में भी शोक की लहर दौड़ गई।

