घर के सामने से गुजरना पड़ गया महंगा, कुल्हाड़ी से काट दिया युवक का कान
Friday, Aug 01, 2025-11:01 AM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। महज़ किसी के घर के सामने से गुजरने पर एक युवक ने दूसरे युवक के कान पर कुल्हाड़ी चला दी और उसका कान काट डाला यह सनसनीखेज वारदात वार्ड नंबर-3 आज़ाद मोहल्ला की है, जहां आरोपी की हैवानियत ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 आज़ाद मोहल्ला निवासी मोहम्मद अख्तर नाम का युवक रोज़ की तरह मोहल्ले से गुजर रहा था।
जब वह सुरेश गोंड के घर के सामने पहुँचा, तो यही बात सुरेश को इतनी नागवार गुज़री कि उसने बिना कुछ सोचे-समझे उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाई और अख्तर के चेहरे की ओर वार कर दिया, जिससे उसका कान बीच से कटकर अलग हो गया।
घायल हालत में खून से लथपथ अख्तर किसी तरह खुद को संभालते हुए धनपुरी थाने पहुँचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही उसने यह भी बताया कि सुरेश ने उसे धमकी दी कि अगर दोबारा उसके घर के सामने से निकला, तो जान से खत्म कर देगा, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी सुरेश गोंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।